शुक्रवार, 10 जून 2016

प्रेम कवितायेँ


प्रेम कवितायेँ

-----------------
बड़ा आसान होता है 
लिखना 
प्रेम कवितायेँ 
बस एक बार 
प्रेम में डूब जाओ
शब्द खुदबखुद 
उतर आएंगे कोरे कागज़ पर
लिख दो फिर
                     प्रेम कवितायेँ......................


पर तुम तो कहते थे
इतना आसान नहीं कविता लिखना 
बहुत ज्ञान चाहिए 
चाहिए छंद विधान 
यति लय गति और तुक
का भी रखा जाए ध्यान


कहता तो था मैं बहुत कुछ 
पर पता अब चला है
सीख कर किसने लिखी हैं यें
'प्रेम कवितायेँ'
दिल लगा है कही तभी 
कोई कीट्स बना होगा कहीं
मज़ाज बना है इश्क़ में डूबकर

बस चलो आज साथ बैठ जाओ
तो लिखे जाएँ कुछ और
'प्रेम कवितायेँ'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें