पिता के नाम
ओ पिता!
तुम थक गये होगे
चाहता हूँ
हाथ दाबूं
पाँव दाबूं
और हर लूँ
हर थकान
हर बोझ
अरसे से धरा
जो सर तुम्हारे..............
ओ पिता !
सच-सच कहो
तुम निरंतर पीली हुई जाती
फसल का बोझ ढोते
झुक गये होगे
ओ पिता !
तुम थक गये होगे
शाम जब तुम लौटते हो
घर पसीने से नहाये सोचता हूँ
रास्ते में पेड़ के नीचे
घडी भर को रुके होगे
क्यों नहीं मैं रास्ते का पेड़
जो देता तनिक आराम
थोड़ी छाँव
तपती देह को ओ पिता !
सच-सच कहो
उस रास्ते के
पेड़ के निचे
मुझे तुम याद करके
रुक गये होगे
ओ पिता !
तुम थक गये होगे
( प्रमोद तिवारी )
***********************************************************
ओ पिता,
तुम गीत हो घर के
और अनगिन काम दफ़्तर के।
छाँव में हम रह सकें यूँ ही
धूप में तुम रोज़ जलते हो
तुम हमें विश्वास देने को
दूर, कितनी दूर चलते हो
ओ पिता,
तुम दीप हो घर के
और सूरज-चाँद अंबर के।
तुम हमारे सब अभावों की
पूर्तियाँ करते रहे हँ
सकरमुक्ति देते ही रहे हमको
स्वयं दुख के जाल में फँसकरओ पिता,
तुम स्वर, नए स्वर के
नित नये संकल्प निर्झर के।
( कुँवर बेचैन )
*********************************************************************
बाप की दौलत से यूँ दोनों ने हिस्सा ले लिया,
भाई ने दस्तार ले ली मैंने जूता ले लिया !
( मुनव्वर राना )
*********************************************************************
दवाओं की शीशियाँ खाली पड़ी हैं लिफ़ाफ़े फटे हुए हैं चिट्ठियाँ पढ़ी
जा चुकी हैं अब तुम दहलीज़ पर बैठे इंतज़ार नहीं करते बिस्तर में
सिकुड़े नहीं पड़े रहते सुबह उठकर दरवाज़े नहीं खोलते तुम हवा पानी
और धूल के अदृश्य दरवाज़ों को खोलते हुए किसी पहाड़ नदी और
तारों की ओर चले गये हो ख़ुद एक पहाड़ एक नदी एक तारा बननेके लिए.
तुम कितनी आसानी से शब्दों के भीतर आ जाते थे.
दुबली सूखतीतुन्हारी काया में दर्द का अण्त नहीं था
और उम्मीद अन्त तक बचीहुई थी.
धीरे-धीरे टूटती दीवारों के बीच तुम पत्थरों की अमरता खोज लेते थे.
ख़ाली डिब्बों फटी हुई किताबों और घुन लगी चीज़ों में जो
जीवन बचा हुआ था उस पर तुम्हें विश्वास था.
जब मैं लौटता तुम उनमें अपना दुख छिपा लेते थे.
सारी लड़ाई तुम लड़ते थे जीतता सिर्फ़मैं था.
( मंगलेश डबराल )
**************************************************************************
पिता…पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,
पिता…पिता सृष्टी मे निर्माण की अभिव्यक्ती है,
पिता अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
पिता…पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है,
पिता…पिता धौंस से चलना वाला प्रेम का प्रशासन है,
पिता…पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
पिता…पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,
पिता…पिता अप्रदर्शित-अनंत प्यार है,
पिता है तो बच्चों को इंतज़ार है,
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,
पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है,
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ती है,
पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिती की भक्ती है,
पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ती है,
पिता…पिता रक्त निगले हुए संस्कारों की मूर्ती है,
पिता…पिता एक जीवन को जीवन का दान है,
पिता…पिता दुनिया दिखाने का एहसान है,
पिता…पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है,
पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,
पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,
तो पिता से बडा तुम अपना नाम करो,
पिता का अपमान नहीं उनपर अभिमान करो,
क्योंकि माँ-बाप की कमी को कोई बाँट नहीं सकता,
और ईश्वर भी इनके आशिषों को काट नहीं सकता,
विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,
माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है,
विश्व में किसी भी तिर्थ की यात्रा व्यर्थ हैं,
यदि बेटे के होते माँ-बाप असमर्थ हैं,
वो खुशनसीब हैं माँ-बाप जिनके साथ होते हैं,
क्योंकि माँ-बाप के आशिषों के हाथ हज़ारों हाथ होते हैं
क्योंकि माँ-बाप के आशिषों के हाथ हज़ारों हाथ होते हैं
( ओम व्यास )
*****************************************************************
तुम्हारी कब्र पर
मैं फातिहा पढ़ने नहीं आया
मुझे मालूम था
तुम मर नहीं सकते
तुम्हारी मौत की सच्ची ख़बर जिसने उड़ाई थी
वो झूठा था
वो तुम कब थे
कोई सूखा हुआ पत्ता हवा से हिल के टूटा था
मेरी आँखें
तुम्हारे मंजरों में कैद हैं अब तक
मैं जो भी देखता हूँ
सोचता हूँ
वो - वही है
जो तुम्हारी नेकनामी और बदनामी की दुनिया थी
कहीं कुछ भी नहीं बदला
तुम्हारे हाथ
मेरी उँगलियों में साँस लेते हैं
मैं लिखने के लिए
जब भी कलम काग़ज़ उठाता हूँ
तुम्हें बैठा हुआ अपनी ही कुर्सी में पाता हूँ
बदन में मेरे जितना भी लहू है
वो तुम्हारी
लग्ज़िशो नाकामियों के साथ बहता है
मेरी आवाज़ में छुप कर
तुम्हारा ज़हन रहाता है
मेरी बीमारियों में तुम
मेरी लाचारियों में तुम
तुम्हारी कब्र पर जिसने तुम्हारा नाम लिक्खा है
वो झूठा है
तुम्हारी कब्र में मैं दफ्न हूँ
तुम मुझ में ज़िन्दा हो
कभी फ़ुर्सत मिले तो फातिहा पढ़ने चले आना
************************************************