मंगलवार, 3 नवंबर 2015

मैंने पीना छोड़ दिया---प्रमोद तिवारी के गीत



देश के वरिष्ठ गीतकार और पूर्व पत्रकार प्रमोद तिवारी जी के गीत संग्रह " मै आवारा बादल " में से एक गीत

मैंने पीना छोड़ दिया

मैंने पीना छोड़ दिया

अपनी दुनिया में
अब अपने ढंग से
जीना छोड़ दिया
सबको बहुत शिकायत थी
लो मैंने पीना छोड़ दिया

छोड़ दिया लहराकर गाना
और झूमना मस्ती में
मझधारों में खूब तैरना
और डूबना कस्ती में
तट के खातिर
बीच भँवर में
फंसा सफीना छोड़ दिया

सुबह समय पर
सोकर उठना
रात समय पर
सो जाना
और जरूरत के मौके पर
अनायास ही खो जाना
इसकी उसकी
फटी चदरिया
मैंने सीना छोड़ दिया

भूला दिल की
बोली बानी
होश में हरदम रहता हूँ,
जिसको जितना
जो सुनना है
बस उतना ही कहता हूँ
इतना हुनर सीखने भर में
घड़ों पसीना छोड़ दिया

मुल्ला-पंडित
गिर-गिर पड़ते
पर दीवाना नहीं गिरा
चाहे जितना नशा रहा हो
पर पैमाना नहीं गिरा
इसीलिए तो
काशी, मथुरा
और मदीना छोड़ दिया

चाहे जितनी प्यास रही हो
झुककर सागर
नहीं छुआ
जिस सागर में
जर्फ नहीं था
उसका कतरा नहीं छुआ
मैखाने का हमने करके
चौड़ा सीना छोड़ दिया